रायपुरिया
आगामी त्यौहार शिवरात्री,भगौरिया,होली के मद्देनजर थाना परिसर में शांती समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्योहारो को शान्ति और भाईचारे से कोरोना सक्रमण की गाइड लाइन का पालन करते हुवे मानना है । रायपुरिया के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस को आवश्यक सुझाव दिए है । बैठक में सरपंच सुखराम मेड़ा पत्रकार अनिल मूथा,लवेश स्वर्णकार,अजय पाटीदार,देविसिंह भूरिया,राहुल गोस्वामी, गोपाल बहुगुणा,संजय वैरागी भाजपा मंडल अध्यक्ष शान्तिलाल मुणिया, भेरूलाल पाटीदार राजू सेप्टा उपस्थित रहेंगे, बैठक में नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा थाना प्रभारी तेजमल पवार उपस्थित रहे ।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |