आज मंगलवार जनपद सदस्य शंभूलाल पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य नानालाल पाटीदार के नेतृत्व में जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण ।
रायपुरिया
जिले में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण जन समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचे पिछले वर्ष 2020 के फरवरी माह में रायपुरिया रतलाम झाबुआ मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन साल भर हो गया वापस 2021 शुरू हो गया लेकिन अभी तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ इसको लेकर आसपास के रहने वाले ग्रामीण जन धूल मिट्टी से परेशान हो गए आसपास के ग्रामीण जनों ने कई मर्तबा क्षेत्र के विधायक व सांसद को परेशानी बताई गई थी लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया आज मजबूर होकर ग्रामीणजन जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे वहां पर लिखित में शिकायत दर्ज करवाई साथ में उस लिखित आवेदन में यह भी दर्शाया की जल्दी ही पुल का निर्माण नहीं होता है तो आने वाले दिनों में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ऐसा उल्लेख उस लिखें आवेदन मैं दर्शाया गया आज एक साथ दो जन सुनवाई में ग्रामीणों ने समस्या के बारे में लिखित में जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जनपद कार्यालय में लगने वाली जनसुनवाई में तहसीलदार जितेन्द्र अलावा को समस्या के बारे में बताया गया उसके बाद जिला कलेक्टर रोहित सिंह के समक्ष पहुंचे ग्रामीणजन उन्होंने जिला कलेक्टर को अपनी परेशानी बताई जिला कलेक्टर ने तत्काल इस विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |