मारुति हिंद व्यायामशाला अखाड़ा के तत्वाधान में आज रविवार को शाम सांध्या के साथ ही झाबुआ जिले के रायपुरिया मैं मेन रोड पर पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को एक शाम शहीदों के नाम राष्ट्र गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर रिटायर जवानो ओर अधिकारीयो का सम्मान किया गया
शुभारंभ में पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी SDM शिशिर गेमावत जी के द्वारा अमरजोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में तहसीलदार जितेन अलावा पटवारी श्याम पाल चंद्रावत और भी अधिकारी गोतम ग्रोप पेट्लावद मौजूद रहे
*यह रहे आकर्षण के केंद्र*
गांव में पहली बार ऐसा आकर्षण का केंद्र देखने को मिला जिसमें तिरंगे की तरह मंच अमरजोत इंडिया गेट पूरा मंच फूलोंओर गुब्बारो से सजाया गया पायल फ़ोटु स्टुडियो की इलेक्ट्रॉनिक तसवीर में सहिद हुए जवान की प्रतिमा देखने को मिली
रतलाम से निलेश जोसी .पुजा पाँचल.गगन दलवी.गोपाल कुमावत.प्रसन्न परसाई.आए सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों ने अपने मधुर वाणी से देश भक्ति के गीतो की प्रस्तुति दी ओर पवन भट्ट ने बाड्र्र पर हमारे जवान केसे हमारे देश कि रक्षा करते ओर केसे 24 घंटे हमारी सेवा करते हे इसकी नर्त्य कर प्रस्तुति दी गीतों को सुनकर देशभक्त श्रोताओं की आंखें नम हो गई और स्रोता के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की नगर में इस कार्यकर्म मे सेकडो जनता मोजुद रही
*पुलिस*प्रशासन*का*रहा सहयोग*
रायपुरिया थाना के थाना प्रभारी तेजमल पवार और थाना स्टाफ का सुरक्षा ओर ट्राफ़ीक को लेकर बड़ा ही सहयोग मिला
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |