*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ ग्रामीणों एवं मंडल अध्यक्ष ने बताई समस्या*
रायपुरिया न्यूज़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया पर विभागीय मीटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे सी एच एम ओ जयपाल सिंह ठाकुर बीएमओ चोपड़ा साथ में मौजूद रहे जैसे ही मीटिंग के निरीक्षण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया पूर्व जनपद सदस्य नानालाल पाटीदार राहुल गोस्वामी महामंत्री कन्नू मेेड़ा स्वास्थ्य केंद्र की समस्या बताई गई जिसमें अस्पताल परिसर चारों ओर पक्की वॉल बाउंड्री बनाने के लिए व सिस्टर रूम 6 माह से कंपाउंडर का पद रिक्त पड़ा हुआ है ऐसे कई समस्या के बारे में अवगत कराया सीएचएमओ ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मैं इस विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत करा कर इस समस्या को दूर करवा लूंगा
*प्राथमिक*स्वास्थ्य*केंद्र की*महिला*चिकित्सक सीताकाग*
भाजपा मंडल अध्यक्ष को शांतिलाल मुनिया को लिखित में मांग पत्र देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या के बारे में एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने आवेदन के रूप में उल्लेख किया है कि वॉल बाउंड्री तथा सिस्टर रूम जल्दी ही स्वीकृत करवा कर इस समस्या को दूर किया जाए ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर सुरक्षा तथा अतिक्रमण नहीं हो सके और इस जमीन को बचाया जा सके भविष्य में कभी बड़ा हॉस्पिटल इस जगह पर बन सके
*मंडल*अध्यक्ष*
कि मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जितने भी समस्या है उसे सांसद महोदय को अवगत कराकर प्राथमिकता से हल की जाएगी
इसी के साथ डॉक्टर जयेश स्वर्णकार रमेश चौहान स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |