देशभर में चलाया जा रहा है श्री राम जन्मभूमि महातीर्थ अभियान के तहत देश में उत्साह का माहौल है जिसमें छोटे बड़े वर्ग सारे हिंदू समाज के लोगों ने अपने यथाशक्ति जो भी बन सकता है महातीर्थ अभियान में अपने भक्ति के अनुसार दान कर रहे हैं जहां बड़े तो बड़े छोटे भी पीछे नहीं रहे अपनी गुल्लक से पैसे भी निकाल निकाल कर दान कर रहे हैं जिसमें रतनलाल जोहर के पौत्र ओर अनिल जोहर के पुत्र दक्ष जोहर निवासी श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर तुलसी गली झाबुआ ने अपने गुल्लक फोड़ कर राम मंदिर निर्माण समिति को दान करें मौजूद सदश्य मनीष सोनी एवं भावेश सोनी हर्षित उपस्थित रहे
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |