रायपुरिया न्यूज़
पेटलावद तहसील के गांव रायपुरिया में एक ऐसा विशाल चमत्कारी मंदिर है जहां से आप अभी तक अनजान बने हुए हैं कुछ साल पहले वहां पर कुछ नहीं था और आज एक विशाल मंदिर के रूप में भगवान विराजित है
जी हां रायपुरिया मैं एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर है और पास में ही नवग्रह और शनि देव विराजमान है वहां पर ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी बहुत सच्चे मन से हनुमान और शनि देव की पूजा अर्चना करता है उनको जीवन में कभी किसी भी समस्या सामना नहीं करना पड़ता है और हर मनोकामना पूर्ण होती है
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वहां पर अखंड रामायण का पाठ भी हुआ और छप्पन भोग लगाकर महा आरती और अन्नकूट भंडारा भी किया साथ रात्रि मे विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वहां पर पधारे भोपाल के पास ग्राम छिपानेर के नर्मदा तट से गुरु महाराज ओम नमो नारायण शंकर गिरी जी महाराज पधार रहे हैं और उन्होंने महा आरती कर धर्म का लाभ लिया माना जाता है कि यह गुरुजी पिछले कई सालों से सन्यासी तपस्वी और चमत्कारी बाबा है जैसे ही आसपास के क्षेत्र में गुरुजी के बारे में पता चला तो वहां पर उनके दर्शन करने के लिए आसपास के क्षेत्र से भक्तों का ताता लगा और उनके दर्शन करने के लिए भक्तगण पहुंचे
वहां के मंदिर के सदस्यों का कहना है कि बाबा बड़े चमत्कारी हे अगर अभी तक कोई वहां या किसी ने दर्शन का लाभ नहीं लिया हो तो एक बार अवश्य पधारे और दर्शन का लाभ ले हम आपको उस स्थान का नाम ही बताएंगे वह स्थान रायपुरिया बजरंग दल मारुति हिंद व्यायाम शाला के नाम से प्रसिद्ध है
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |