दर्दनाक हादसा 7 लोगों की मौत
पोस्टमार्टम जारी 11:00 बजे तक शव के आने की संभावना जिसके बाद होगा अंतिम संस्कार
ताल समीपस्थ ग्राम आक्या कला निवासी व्यक्तियों के साथ दर्दनाक हादसा जिसमें 16 सवार लोगों में से सात लोगों की मौत जिसमें 2 ग्राम आक्या कला निवासी बताए जा रहे हैं बाकी सभी रिश्तेदार अन्य गांव से थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर लाल पिता कनीराम 45 वर्ष जो ताल शासकीय मिडिल स्कूल में चपरासी का कार्य करते थे बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व पुत्री का विवाह हुआ था जिसके बाद यह कल शनिवार दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच सांवरिया जी के लिए निकले थे बताया जा रहा है कि दर्शन से पूर्व ही बीच रास्ते में ही इनका ट्रेलर द्वारा ओवरटेक किया गया जोकि इनकी तूफान गाड़ी से जा टकराया जिससे दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें 16 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई शंकरलाल 45 वर्ष ड्राइवर जितेंद्र शंभू लाल 27 वर्ष दोनों निवासी आक्या कला की मौके पर ही मौत हो गई और 5 रिश्तेदार अन्य गांव एवं से बताए जा रहे हैं कुल 7 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है सुबह 8:00 बजे शव का पोस्टमार्टम खबर लिखने तक जारी था गांव में शव आने की संभावना दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच है जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा इस घटना ने हर किसी को दहला कर रख दिया ताल नगर आक्या कला सहित आसपास सभी गांव में शोक का माहौल छा गया जिसने भी सुना वह सन्न रह गया घटना वाले स्थान से संबंधित अधिकारियों का नंबर उपलब्ध नहीं होने के कारण पूर्ण रूप से कंफर्म नहीं कर पाए
इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए मृतकों के परिवार को सांत्वना देते हुए शोक जताया है साथ ही क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला भी मौके पर पहुंचने की बात कह कर राजस्थान सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन देते नजर आए
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |