चोरी करने वाले स्थायी वारंट में फरार आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा
माननीय न्यायालय JMFC बरेली द्वारा आरोपी मुकेश ढीमर आत्मज हरिबाबू ढीमर, उम्र 40 वर्ष निवासी-खापरखेडा थाना पिपरिया को जेल भेजा I
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि मान. न्यायालय JMFC बरेली के समक्ष आरोपी द्वारा चोरी करने के अपराध में प्रकरण विचाराधीन है जिसमे आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था इसलिए मान. न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया गया I थाना बरेली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी
मीडिया प्रभारी
जिला-रायसेन
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |