धोखाधडी कर महिला के साथ यौन शोषण एवं अडीबाजी करने वाला आरोपी गया जेल
इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती कर धोखे से होटल में आरोपी ने किया था यौन शोषण
माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, भोपाल श्री आशीष परसाई के न्यायालय में धोखाधडी कर महिला के साथ यौन शोषण एवं अडीबाजी करने वाले आरोपी देवेन्द्र जोशी को थाना शाहपुरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, और न्यायिक अभिरक्षा की मांग की गई। शासन की ओर से उपस्थित अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर पीडिता से दोस्ती कर उसे होटल में बुलाकर पीडिता का यौन शोषण किया गया है और धमकी देकर उसका हार भी ले लिया गया है, जो अत्यंत गंभीर अपराध है। अभियोजन के तर्कों को सुनने एवं केस डायरी के अवलोकन उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी देवेन्द्र जोशी को दिनांक 20.10.2020 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 07.10.2020 को पीडिता ने थाना शाहपुरा भोपाल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मैं थाना मिसरोद भोपाल के अंतर्गत अपने परिवार एवं बच्चों के साथ रहती हूँ। फरवरी 2020 में पीडिता एवं आरोपी देवेन्द्र जोशी नि. मंदसौर की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी और आरोपी के फोन भी पीडिता के पास आने लगे थे। दिनांक 07.10.2020 को सुबह करीब 9 बजे आरोपी का पीडिता के पास फोन आया और बोला कि मैं भोपाल में हूँ और तुमसे मिलना चाहता हूँ, तुम अपना हार लेकर मेरे द्वारा सेंड लोकेशन पर आ जाओ। आरोपी की जिद पर पीडिता आरोपी से मिलने चली गई आरोपी द्वारा होटल convivial paradise में रूम बुक किया गया था। आरोपी जबरदस्ती पीडिता को रूम में लेकर चला गया एवं उससे हार मांगा पीडिता ने आरोपी से कहा कि वह हार लेकर नहीं आई है, तो आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा एवं पीडिता के मना करने पर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद आरोपी ओला बुक करके पीडिता को उसके घर तक लेकर आया और उसका पर्स और मोबाइल रख लिया और बोला कि जब तक तुम हार लेकर नहीं आओगी मैं तुम्हें मोबाइल नहीं दूंगा। पीडिता द्वारा डर के कारण आरोपी को सोने का हार कीमत करीबन 20,000 रूपये आरोपी को दे दिया गया। आरोपी ने उसे शाम 4 बजे हार वापस करने का बोला और हार लेकर भाग गया। थाना शाहपुरा द्वारा उक्त सूचना पर आरोपी देवेन्द्र जोशी के विरूद्ध धारा 376, 384, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी देवेन्द्र जोशी को जिला देवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
दिनांक 09.10.2020 मनोज कुमार त्रिपाठी
मीडिया सेल प्रभारी
एडीपीओ जिला भोपाल
मो नं 7587603651
आरोपी की फोटो:-
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |