आर्म्स एक्ट के स्थायी वांरट मे फरार आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा
माननीय न्यायालय श्रीमान उपदेश राठौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेगमगंज,जिला रायसेन द्वारा थाना सुल्ताानगंज अपराध क्रं.24/08, 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी प्रमोद पिता द्वारका प्रसाद, उम्र 30 वर्ष निवासी- गौरझामर जिला सागर को जेल भेजा।
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकरण है कि माननीय न्यायालय JMFC बेगमगंज के समक्ष आरोपी द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के अपराध में प्रकरण विचाराधीन है जिसमें आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था इसलिए मान.न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया गया। थाना सुल्तालनगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी
सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी
मीडिया प्रभारी
जिला-रायसेन
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |