तहसील सिलवानी में निर्वाचन अपराध संबंधी विधियों का प्रशिक्षण दिया गया
विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखकर चुनाव के दौरान घटित होने वाले अपराधों के संबंध में लागू होने वाले विभिन्न कानूनों के संबंध में तहसील सिलवानी जिला रायसेन के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस कंट्रोल रूम तहसील सिलवानी जिला रायसेन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के लागू होने के पश्चात उसके उल्लंघन में लागू होने वाले विधिक प्रावधानों को सूक्ष्मता है बताते हुए भारतीय दण्ड संहिता के निर्वाचन अपराध संबंधी उपबंधों एवं विशेष अधिनियम म.प्र. संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अपराध, दण्ड एवं शास्ति संबंधी धाराओं को उदाहरण सहित सूक्ष्मता से समझाया। साथ ही उनके द्वारा सभी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सॉफ्ट कॉपी में निर्वाचन संबंधी अपराधों के बारे में तैयार किया गया स्टडी मटेरियल भी दिया गया।
श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी
मीडिया प्रभारी
जिला-रायसेन
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |