वीडियो कॉलिंग कर अश्लील बात करने और धमकी देने वाले आरोपी की जमानत निरस्त
माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली द्वारा आरोपी दानिश हाशमी, उम्र 30वर्ष,निवासी-बाड़ी कलां, को वीडियो कॉलिंग कर अश्लील बात करने और धमकी देने के मामले में दिनांक 02-10-2020 को जमानत आवेदन निरस्त किया I
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि, फरियादी ने थाने में रिपोट दर्ज करायी कि आरोपी दानिश फोन पर उसे अश्लील बातें बोलता और मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजता है, मना करने के बाबजूद वीडियो कॉलिंग कर अश्लील बातें करता और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देता। थाना बाड़ी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 02-10-2020 को मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा की मांग कीI आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर ADPO बरेली द्वारा वीडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर आपत्ति कीI उभय पक्ष को सुनने के पश्चात मान. न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया I
श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी
सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी
मीडिया प्रभारी
जिला रायसेन म0प्र0
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |