प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया के फार्मेसिस्ट रमेश चंद्र काग की सेवानिवृत्ति होने पर ग्राम पंचायत रायपुरिया में सरपंच उपसरपंच एवं सचिव द्वारा फूल माला एवं शाल श्रीफल भैट कर विदाई दी गई
शुभ डायग्नौस्टिक क्लीनिक की ओर से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया 62 वर्ष की उम्र 40 वर्ष की सेवा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी एक छोटा सा कार्यक्रम अपने क्लीनिक पर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष महिला चिकित्सक डॉक्टर सीता काग मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त रमेशचंद्र काग विशेष अतिथि शांतिलाल गहलोत मुख्य अतिथि का स्वागत अरविंद गहलोत ने फूल माला पहनाकर साफा बांधकर किया सभी अतिथियों का स्वागत क्लीनिक के कर्मचारियों व गांव के ग्रामीण जनों ने किया रमेश चंद्र काग ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायपुरिया की जनता का मुझे इतना स्नेह मिला कि मैं इसे कभी भुला नहीं पाऊंगा उद्बोधन देते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए थे स्वागत समारोह में गजेंद्र काग शांतिलाल काग, पुष्पेंद्र राठोर, मनीष भंडारी, रजनीकांत शुक्लाआदि थे।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |