वार्ड क्रमांक एक में रविदास मंदिर के पास जगदीश मुंशी दयाराम मेहसन तथा हरि ओम पाटीदार के यहां चोरी की वारदात हुई थी
जिसके बाद बीती रात चोरों ने फिर से दिया अंजाम।
सोमवार मंगलवार की रात में अपने घर से कुछ ही दूर दूसरे घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा कर सो गए थे पास के मकान पर ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए मिली जानकारी अनुसार गांव के पुराने बिजली ऑफिस के पास रहने वाले सुंदरलाल पाटीदार ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे अपने घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा किया गया था लेकिन अपने दूसरे मकान पर सोए हुए थे अज्ञात चोरों ने घर की मुख्य दीवार को सेंधमारी कर रहे थे तो जाग जाने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी
पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जब घर से बाहर निकल कर देखा तो ट्रैक्टर वहां से गायब पाया गया रात्रि में ही इधर उधर खोजने की कोशिश की लेकिन समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया।
लगातार गांव में चोरी होने से गांव में दहशत का माहौल है क्योंकि आधे से ज्यादा गांव में ग्रामीण जन अपने अपने मोहल्ले में रात्रि गस्त कर रहे हैं
चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 45AC 0121 है ट्रैक्टर मालिक का नाम नंदू पिता शंभु बताया जा रहा है।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |