बामन सेमलिया और बड़ा सेमलिया के बीच मेंबनास नदी पर बैराज बनने के कारण करीब से ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 135 ग्रामीण भाइयों की जमीन लगभग 12 बीघा से अधिक है जोकि क्षेत्र में डूब जाएगी 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है
इसको लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि डैम के आसपास जल्दी सर्वे करवाकर इन ग्रामीणों को मुआवजा दिया जावे। अगर इन ग्रामीणों को मुआवजा 15 दिन के अंदर नहीं दिया गया तो हिंदू युवा जनजाति संगठन किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |