गांवो में बिजली नही होने से मोबाइल चार्ज नही हो पा रहे थे , 20 पॉवर बैक उपलब्ध कराए गए
आज दिनांक 28.9.2020 को जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में एलुमिनी विद्यार्थियों द्वारा श्री हामिद सर कुरेशी प्रिंसिपल द्वारा बताया गया था कि कुछ विद्यार्थियों को गांवो में बिजली नही होने से मोबाइल चार्ज नही हो पा रहे थे । जिससे कि उनको ऑनलाइन क्लासेस पढ़ने में दिक्कतें हो रही थी तो हमारे भाइयों द्वारा 20 पॉवर बैक तुरंत उपलब्ध कराए गए और सर द्वारा बताया गया कि 153 बच्चे जिनको लगातार ऑनलाइन क्लासेस सुचारू रूप से चल रही है इसमें विशेष योगदान कृष्णा कलोनी झाबुआ का रहा साथ मे अलकेश मेड़ा, सचिन वाणी, डॉ चंद्रशेखर जी, यस पंवार उपस्थित रहे ।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |