*धार्मिक भावनाएं आहत करने उपरांत कार्यवाही होने पर निष्पक्ष कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियो के समर्थन में दिया ज्ञापन*
ताल। आज दिनांक 24/08/2020 सोमवार को श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश, विश्व हिंदू संगठन मालवा प्रान्त, एवम हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त तथा तहसील ताल के समस्त हिन्दू समाज द्वारा धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने पर निष्पक्ष कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध षड्यंत्र पूर्वक द्वेष्टापूर्ण भावना से झूठी शिकायते करने के खिलाफ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम तहसीलदार महोदय तहसील ताल को दिया गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनांक 13/08/2020 को ताल तहसील के ग्राम लसुडिया खेड़ी निवासी युवक ओमप्रकाश परिहार द्वारा व्हाट्सअप स्टेटस पर सनातन धर्म के आराध्य श्री भगवान कृष्ण एवम भगवान श्री गणेश पर आपत्तिजनक ओर गलत भाषा मे फ़ोटो वगेरा पोस्ट की थी।
जिसपर ताल थाना प्रभारी एवम स्टाफ द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अनावेदक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजा गया था। जमानत होने पर सम्बंधित युवक एवं तथाकथित संगठन द्वारा द्वेषतापूर्ण एवं षड्यंत्रपूर्वक निष्पक्ष कार्यवाही करने वाले ताल थाना प्रभारी एव स्टाफ के खिलाफ झूठे आवेदन दिए जा रहे है और शिकायत की जा रही है।
जिससे क्रुद्ध होकर ताल तहसील के श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश , श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश, हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त तथा हिन्दू समाज तहसील ताल द्वारा ज्ञापन दिया गया। पश्चात में विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी एक ज्ञापन उक्त सम्बन्ध में दिया गया।
ज्ञापन में संगठनों द्वारा मांग की गई कि निष्पक्ष कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर द्वेषतापूर्ण कोई कार्यवाही की जाती है तो सभी संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं हिन्दू समाजजन उपस्थित थे। कोविड-19 अंतर्गत सभी ने मास्क पहने थे एवम सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |