राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |
Home रिंकेश बैरागी ग्राम रजला मैं डेढ़ साल से अधूरी पड़ी नाली एवं सीसी रोड से परेशान
ग्राम रजला मैं डेढ़ साल से अधूरी पड़ी नाली एवं सीसी रोड से परेशान
By Republic Madhya Pradesh - मंगलवार, अगस्त 25, 2020
ग्राम रजला मैं डेढ़ साल से अधूरी पड़ी नाली एवं सीसी रोड से परेशान ग्रामीण बरसात के मौसम में कीचड़ एवं गंदगी से हो रहे है, लोगों ने इस परेशानी से दो से चार बार सरपंच एवं सचिव को भी अवगत करवाया लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है ! इन दिनों बारिश के मौसम में मोहल्ले के लोगों को मच्छर एवं गंदगी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! नाली अधूरी बनी पड़ी है जिसके कारण बारिश का पानी वहां पर इकट्ठा हो रहा है जिससे मच्छर कीड़े मकोड़े जैसे बीमारी पैदा करने वाले जीव जंतु पैदा हो रहे हैं सरपंच, सचिव का कहना है कि इसको बाद में ठीक करवा देंगे । जबकि इस नाली का कार्य पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा हे फिर भी अनुभवी अधिकारियो का कहना यहि हे की बाद में ठीक करवा देंगे, सिसी रोड नहीं बनने से मोहल्ले में रहने वाले लोगों को उन्हीं कीचड़ से होकर गुजरना पढ़ रहा है, बारिश के मौसम में कीचड़ के कारण हादसे होने का डर भी बना रहता है ।