*सांसद श्री डामोर नहीं भूले गुरु का उपकार पहुंचें उनके निवास पर और किया चरण वंदन*
*रायपुरिया न्यूज़ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्री अनिल मुथा के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां रतलाम से आए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री श्री ललित पोरवाल ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ किसानों के हितों का मांग पत्र दिया इसके बाद कल आकस्मिक निधन हो जाने पर नगर के सेवाभावी स्वर्गीय श्री मनोज चौहान के निवास पर शोक संवेदना करने पहुंचे कल मनोज चौहान का निधन हो गया था जैसे ही उन्हें निधन की खबर मिली तो वहां आज उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली दी साथ में भगवान से प्रार्थना की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें वही परिवार को ढाँढस बंधाया और परिवार पर आए वज्र पात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें वही उसके बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे उनके निवास पर रायपुरिया के पूर्व शिक्षक बद्रीदास बैरागी ने सांसद गुमान सिंह डामोर उमरकोट प्राथमिक विद्यालय में पहली से लेकर आठवीं तक का अध्ययन कराया था और उन्ही के पास रहकर पढ़ाई की गई थी जब सांसद अपने गुरु से मिले तो उन्हें देखकर भाव विहीन हर्श हो गए सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक पश्चिमी रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनिल मुथा, कृष्ण पाल सिंह राठौड़ शांतिलाल मुनिया राहुल बाबा राजेश राठौर और विक्रम निनामा थे
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |