गेल की गड़बड़ी पर नोटिस
डामरीकरण करने वालें ठेकेदार ने झाबुआ की फर्म से काम करवाकर पैसों के मामले में कर दी गड़बड़ी।
शहर की एक फर्म ने गेल कंपनी और अजय पाल सिंह के नाम पर एक नोटिस भेजा है , जिसमे उल्लेख है कि गेल में जो डामरीकरण कार्य में ठेकेदार ने रुपये पैसे के मामले में गड़बड़ी की है। जिसके लिए पद्मावती कंस्ट्रक्शन ने अनेक मर्तबा गेल एवं कार्य के ठेकेदार को अवगत कराया मगर किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं हुआ ।
बकाया रुपये और आर्थिक मामले के निराकरण करवाने में जब गेल के ठेकेदार असक्षम साबित हुए तब पद्मावती कंस्ट्रक्शन ने अजय पाल सिंह और गेल के नाम नोटिस भेज दिया।
नोटिस में कार्य का पूर्ण रूप से उल्लेख है और प्रक्रिया में खर्च हुए रुपये साथ ही कितने पैसों का बकाया है वह भी है। इसी के साथ नोटिस में यह भी बताया है कि गड़बड़ मामले को न सुलझाकर वे लोग टैक्स की चोरी कर रहे है।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |