11.08.2020
अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपीगण को भेजा गया जेल
घटना इस प्रकार है कि फरियादी जुवानसिंह पिता बाबू डामोर ने रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि दिनांक 24.05.2020 को मेरी पत्नि व मेरी लडकी दोनो लालूडुंगरा में प्रेम पिता धनु मेडा के मकान का उद्घाटन होने से भोजन करने गई थी रात करीब 9.30 बजे फरियादी की लडकी, उसकी पत्नि को बिना बताये कही चली गई थी फिर उसकी पत्नि घर पर आई ओर उसे घटना बताई फिर दूसरे दिन फरियादी आसपास रिष्तेदारी व गॉव में तलाष की तो गा्रम हडमतिया का तोलसिंग पिता मदन कटारा घर पर नही था। फरियादी को शंका हुई की उसकी नाबालिक लडकी को तोलसिंग बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है की रिपोर्ट थाना कोतवाली झाबुआ में लेखबद्ध करवाई गई।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान साक्षियों से पूछताछ करने पर आई साक्ष्य से आरोपीगण जुवानसिंग पिता खुमान निवासी लालूडुंगरा, अमरसिंह पिता कालू निवासी सदर, कालू पिता लल्लू निवासी हडमतिया द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गये और उसके साथ बलात्कार किया गया, जिसके कारण दिनांक 11.06.2020 को आरोपीगण जुवानसिंग पिता खुमान निवासी लालूडुंगरा, अमरसिंह पिता कालू निवासी सदर, कालू पिता लल्लू निवासी हडमतिया को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय झाबुआ के समक्ष पेष किया गया जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को जेल भेजा गया।
अपराध में शासन की ओर से पैरवी अति0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ श्रीमति मनीषा मुवेल, द्वारा की गई। उक्त जानकारी सहायक जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री शीला बघेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी झाबुआ द्वारा दी गई।
सुश्री शीला बघेल
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
सहायक जिला मीडिया सेल प्रभारी
जिला झाबुआ (म.प्र.)
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |