पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियो को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा के न्याायालय में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपीगण बृजमोहन मीना, सतीश मीना को गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पैरवीकर्ता एडीपीओ हरिओम वर्मा ने बताया कि फरियादी जगदीश मीना दिनांक 29.06.2020 को दोपहर 12 बजे अपने खेत पर बोनी करके आकर अपने घर में खाना खाने बैठा था कि तभी बृजमोहन मीना उसके लड़के सतीश व अंकित मीना लाठी फर्सी लेकर अंदर घर में घुस आये और सतीश ने मेरे फर्सी की मारी जो सिर में लगी तथा अंकित ने लाठी मारी तथा बृजमोहन ने लक्ष्मीेनारायण की फसी की मारी फिर जाते जाते ये सभी कह रहे थे कि अगर बचे हुये खेत बोये गये तो जान से खत्म कर देगे।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |