आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाली आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल !
पेटलावद--न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री संजीव कटारे सा. ने आरोपीया सविता बाई पति पेमा निनामा उम्र 45 साल निवासी सोयला को आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने के मामले मे जिला झाबुआ भेजा !
सहा. मिडिया सेल प्रभारी श्री सुरेश जामोद ( एडीपीओ) ने बताया कि दिनांक 14/04/ 2020 को मृतक सरदार को आरोपिया सविता बाई के द्वारा महुआ नहीं बनने देने व पत्थर लेकर मारने दौड़ने के कारण सरदार ने जहरीली दवाई पी ली उसकी मृत्यु हो गई फरियादी ने बताया कि मैं ग्राम सोयला रहता हूं हम दो भाई हैं मेरा छोटा भाई गोविन्द है मैं बड़ा हूं फरियादी अपने काका सरदार के साथ रहता था क्योंकि सरदार के बच्चे नहीं थे घटना दिनांक को सरदार 8:00 बजे निरु बाई को बोला कि मे खेत पर महुडे बनने जा रहा हु बोल कर गया थोड़ी देर बाद सरदार घर पर वापस आया और दूसरे घर पर चला गया फरियादी ने बताया कि उसकी पत्नी भी सरदार के पीछे पीछे दूसरे घर तरफ गई तो फरियादी की पत्नी ने देखा कि सरदार ने जहरीली दवाई पी ली और पास में ही जहरीली दवाई का डिब्बा जमीन पर पढ़ा था तब फरियादी की पत्नी जोर से चिल्लाई की सरदार ने जहरीली दवाई पी ली है तो फरियादी दौड़ कर गया और सरदार को इलाज हेतु अस्पताल रायपुरिया लेकर आया इलाज के दौरान सरदार की मृत्यु हो गई इलाज के दौरान सरदार ने फरियादी को बताया था कि उसे सविता भाई ने ऐसा ताना दिया कि तू वांजीया है मैं तुझे महुआ नहीं बीनने दूंगी इस बात का ताना दिया था व प्रताड़ित किया था इस बात की सूचना पुलिस थाना रायपुरिया पर की थी पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को ज्यूडिशियल रिमांड न्यायालय में पेश किया गया ज्यूडिशियल रिमांड के समर्थन में अभियोजन अधिकारी श्री प्यारेलाल चौहान के तर्को से सहमत होते हुए न्यायाधीश महोदय ने ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकार करते हुए आरोपीया को जिला जेल झाबुआ भेजा गया!
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |