पंद्रह हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में रापी गैंग का सरगना पार सिंह को काली देवी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा
पिछले 1 साल में झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गों पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट करने के कारण वाहनों में सवार यात्रियों में झाबुआ से गुजरात समय डर और भय का माहौल था।
लगातार हो रही वारदातों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए और रापी गैंग के अकरम नाहरसिंग मुकेश दीवार का कुख्यात फरार आरोपी पारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया जिसे मुखबिर की सूचना पर से थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर धर दबोचा।
बदमाश पारसिंग पर जिले में 4 थानों पर अपराध पंजीबद्ध है। और 15 हजार का इनाम घोषित था।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |