*पत्नी को जान से मार सबूत मिटाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल*
गुना। जेएमएफसी न्यायालय राघौगढ़ ने पत्नी को जलाकर मारने वाले आरोपी दीपक पुत्र मदन सिंह मीना निवासी हिंगोना को थाना जामनेर पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा दिया।
एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 12/8/2020 को दोपहर करीब 12:00 बजे आरोपी दीपक द्वारा पूजा बाई की मारपीट की गई एवं गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा आरोपी दीपक ने बिना अपने परिवार वालों को व ससुराल वालों को सूचना दिए बगैर पूजा बाई को अपने खेत में जला दिया इस प्रकार उक्त आरोपी ने धारा 302, 201 आईपीसी का अपराध किया उक्त रिपोर्ट फरियादी नारायण सिंह पुत्र जगन्नाथ मीना द्वारा थाना जामनेर में अपराध क्रमांक 134/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |