विश्व हिंदू परिषद का 56 वां स्थापना दिवस मनाया गया
मारुति हिंदी व्यायामशाला बजरंग दल अखाड़ा पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला सहसंयोजक जितेंद्र मुनिया एवं प्रखंड संयोजक अमर मकवाना कि उपस्थिती मैं 56 वा स्थापना दिवस मनाया गया
इस अवसर शुभम भारती ने कहा की 1964 में ही विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी विश्व हिंदू परिषद 1964 में हुई इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयान्द एसएस आप्टे मास्टर तारासिंह थे
साथ ही पूरे विश्व के कल्याण की कामना की गई इस अवसर पर बजरंग दल के नगर सहसंयोजक मयंक पडियार भरत सिंगाड भारतसिंह सिसोदिया रवि भारती मोहन चंपालाल लखन अजय ईश्वर उपस्थित थे
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |