झाबुआ
पुलिस ने दिलवाया निवेशको का वर्षों से अटका हुआ पैसा
चिटफंड कंपनी के 7 डायरेक्टर के विरुद्ध अपराध किया पंजीबद्ध
बीते दिनों पुलिस को चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 141 ऐसे निवेशको के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनके साथ चिटफंड कंपनी ने ठगी की है
पुलिस कप्तान ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सूचना दी है कि पुलिस की कार्यप्रणाली से निवेशकों का अटका पैसा वापस आने लगा है
अपनी मेहनत की कमाई पुनःपाकर निवेशक खुश हुए हैं और पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं
वही जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि निवेशको का वापस पैसा दिलाने के क्रम में जिले के राणापुर थाने में सनशाइन हाईटेक इंफ्राकौन लिमिटेड कंपनी के 7 डायरेक्टर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है साथ ही संजीवनी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध आवेदनों को पुलिस कप्तान के माध्यम से पुलिस अधीक्षक इंदौर को भेजा जा रहा है
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |