राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |
Home विजय वसुनिया नीले आसमान से बरसा अमृत खिले किसानों के चेहरे झाबुआ में झमाझम बारिश
नीले आसमान से बरसा अमृत खिले किसानों के चेहरे झाबुआ में झमाझम बारिश
By Republic Madhya Pradesh - शुक्रवार, जुलाई 17, 2020
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार 16-07-2020 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिसके अनुसार 19 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाय गया था जिसमें हमारा झाबुआ जिला भी शामिल था उसी अलर्ट को देखते हुए हमारे झाबुआ जिले में रात8:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक काफी मूसलाधार बारिश देखने को मिली तकरीबन 1 महीने के बाद झाबुआ जिले में अच्छी बारिश देखने को मिली है जिससे कि किसानों के चेहरे खिल उठे हैंऔर दिन के तापमान में और रात के तापमान में गिरावट आई है और कई किसानों के चेहरे मुरझाए हुए भी हैं क्योंकि जिन किसानों ने एक महीना पूर्व बारिश हुई थी और बोनी कर दी गई थीउसके बाद बारिश नहीं होने के कारण उनका बीच जमीन के अंदर ही खराब हो गया इसके कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन कहते हैं ना भगवान के पास देर है अंधेर नहीं