रायपुरिया
बिना मास्क घूम रहे ग्रामीणों पर नायब तहसीलदार ने राजस्व अमले व पुलिस को साथ लेकर की चालानी कार्रवाही,मास्क भी बांटे
कोरोना को लेकर प्रशासन की समझाइस के बाद भी नियमो का पालन नही कर रहे है ऐसे लोगों पर एसडीएम एनएल गर्ग के निर्देश पर बिना मास्क घूम रहे ग्रामीणों का तहसीलदार भूपेंद्र सिंह भिड़े ने झाबुआ चौराहे पर चालानी कार्रवाही की है ।
अमले ने प्रत्येक व्यक्ति की 100 रुपये की रसीद काटी और फ्री मास्क दीए गए । कार्रवाही में आरआई रामसिंह मचार पटवारी श्यामपाल चंद्रावत तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे । तहसीलदार ने कहा यह कार्रवाही सतत जारी रहेगी कोरोना से बचाव के लिए लोग मास्क तथा शासन के नियमो का पालन करे अन्यथा चालानी कार्रवाही की जाएगी
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |