राणापुर
बिना किसी वेध परमिट के गुजरात जा रही बसों को पकड़ा
राणापुर पुलिस ने कल रात पुलिस को सूचना मिली कि दो लग्जरी बस सवारी भर कर जा रही है इस आधार पर पुलिस ने झाबुआ नाके पर इन बसों को रोक लिया बस क्रमाक 03 ए एक्स 405 बड़वानी से जूनागढ़ जा रही थी बलदेव ट्रेवल्स की बस के चालक जावेद मोहम्मद निवासी बांसवाड़ा बस कंडक्टर विजय किशोर निवासी बड़वानी से पुलिस ने पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके इस बस में 40 सवारी भरी हुई थी
दूसरी बस जी जे 01 डी यू 8381 पलसूद मोरबी जा रही थी दोनों बसों को थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया
टीआई दिनेश शर्मा ने बताया कि किसी भी बस के पास वेध परमिट नहीं था
टी आई दिनेश शर्मा ने सभी ग्रामीणों को अपने घर तक वापस भेजने के लिए जीपो की व्यवस्था करने के निर्देश दिए बस के यात्रियों को पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनाओं के तहत पहले भोजन करवाया फिर जीपो से वापस घर भेजा।
टीआई दिनेश शर्मा यातायात प्रभारी एएसआई संतोष गुप्ता प्रधान आरक्षक उमेश मकवाना महिला आरक्षक तारा आरक्षक खेमचंद व अन्य यात्रियों को भोजन पानी वितरित किया साथ ही टीआई दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश में हुई इस कार्रवाई में बासोपर विभिन्न धाराओं के साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में प्रकरण दर्ज किया गया है
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |