एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
झाबुआ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है
देर रात आई चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट
जब गोविंद नगर में आया शक्श कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके घरवालों की जांच की गई जिसमें उसके परिवार के ही 4 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले उनके परिवार का एक सदस्य अहमदाबाद हॉस्पिटल में था जो दोपहर में ही वहां पॉजिटिव आया
इस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है झाबुआ में लगातार हो रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है अब तक 23 लोगों कोरोना एक्टिव है
रिपब्लिक मध्यप्रदेश आपसे निवेदन करता है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगाकर निकले
राज सोलंकी | प्रधान संपादक | 9425033133 |
जितेंद्र सिंह सिसोदिया | सह संपादक | 9827735800 |
पवन | प्रबंध संपादक | 9826695898 |